देश-विदेश – कल 1 फरवरी 2023 है, जिसके तहत अब बहुत से बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. जिसका असर सीधा अब आपकी जेब पर पढ़ने वाला है, क्योंकि इसमें एलपीजी गैस के दामों के साथ बैंक से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. आइए जानते हैं—
- सबसे पहला बदलाव हर महीने की 1 तारीख में हमेशा गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा की जाती है और इस महीने की 1 तारीख को भी बढ़ोतरी संभव है.
- दूसरा बड़ा बदलाव दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने पैसेंजर वर्कर्स के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है.
- तीसरा बड़ा बदलाव पेट्रोल-डीजल इंजन वाली पैसेंजर गाड़ियों की मॉडल और वैरीअंट के हिसाब से दामों में 1.2 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी.
- चौथा बड़ा बदलाव अब परिवहन विभाग सख्ती बरतने वाला है जिसके तहत 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को जप्त करने को लेकर बात सामने आ रही है.
- पांचवा बड़ा बदलाव कल बजट भी पेश होने वाला है जिसमें पूरे देश को काफी उम्मीद है कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ खास ही पेश करेंगी.
- छटा बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड पर अब लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज जी हां, कंपनी ने घोषणा की है कि वह क्रेडिट कार्ड के जरिए रेट पेमेंट पर एक फ़ीसदी फीस वसूली का यह नियम एक फरवरी 2023 से लागू होगा.