बड़ी खबर – लगी जमीन खरीदने पर रोक, वह भी देहरादून में… जाने क्यों

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – यदि आप भविष्य में देहरादून में जमीन खरीदने की सोच रहे हैं, तो जरा इस खबर की ओर ध्यान दीजिए. क्योंकि राज्य सरकार ने देहरादून के रायपुर क्षेत्र में जमीन खरीदने पर रोक लगा दी है. जी हां, अगले 6 महीने तक लोग रायपुर में बनने वाले विधानसभा और सचिवालय भवन के आसपास जमीन नहीं खरीद पाएंगे. चलिए जानते हैं पूरी खबर–

बताते चलें, आवास विभाग ने थानो चौक तक मौजूद जमीनों की बिक्री पर 6 महीने तक के लिए रोक लगाने का प्रस्ताव तैयार किया था। जिसे कैबिनेट ने थानो रोड स्थित कालीमठ भोपालपानी तक सीमित करते हुए मंजूरी दे दी। इस दायरे में विधानसभा-सचिवालय के अलावा सरकारी कार्यालय भी बनाए जाने हैं। नए विधानसभा भवन और सचिवालय भवन बनाने की जरूरत क्यों आन पड़ी, ये भी जान लें। दरअसल मौजूदा विधानसभा भवन में पहले मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय था। सरकार ने इस भवन का विस्तार किया, और इसे विधानसभा का स्वरूप दिया। अब जमीन की उपलब्धता न होने से भविष्य में इसके विस्तार की कोई उम्मीद नहीं है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular