उत्तराखंड – आप सभी को बता दें, शुक्रवार का दिन बहुत ही ज्यादा खास रहा…. क्योंकि इस दिन अचानक ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी दिल्ली जा पहुंचे. जहां पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री एवं भारी उद्योग मंत्रालय डॉ महेंद्र नाथ पांडे से शिष्टाचार भेंट की एवं कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की. आइए जानते हैं किन मुद्दों को दिल्ली तक पहुंचाने गए थे “सीएम धामी”—-
बता दे, सीएम धामी ने आज केंद्रीय मंत्री से बातचीत के दौरान उत्तराखंड में जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाने की बात का अनुरोध किया. वही ऑटोमेटिक उद्योग में नवाचार और नई तकनीक पर शोध एवं प्रोत्साहन के लिए उत्तराखंड में इंडस्ट्री पार्टनर के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू करवाने का भी आग्रह किया ताकि प्रदेश में दक्षता विकास औद्योगिक विकास के साथ-साथ औद्योगिक निवेश भी आए…. साथ ही राज्य में रोजगार सृजन के अवसर भी बढ़ें. वहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में करोड़ों की बिजली बाहर से खरीदी जा रही है. जिसमें सरकार की ओर से कई खर्चे भी हो चुके हैं. इसके अलावा केंद्र से 300 मेगावाट की बिजली अलॉट होने के बाद भी खुले बाजार से महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है. उधर डिमांड बढ़ने के साथ हर दिन ऊर्जा संकट और भी ज्यादा बढ़ रहा है. इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए सीएम धामी ने आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से भी इस मुद्दे को लेकर बातचीत की.