बड़ी खबर – हल्द्वानी जाते ही सीएम धामी दिखे कड़क अंदाज में, की अधिकारियों संग बैठक…

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – सीएम धामी इन तीनों हल्द्वानी दौरे पर आए हुए हैं. जिसके साथ ही वह कड़क अंदाज में नजर आ रहे हैं. जी हां, उन्होंने आज काठगोदाम में अधिकारियों संग बैठक कर काले धन पर रोक के साथ ही भ्रष्टाचारी पर रोक लगाने को लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने साफ कहा है कि प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना ही हमारा उद्देश्य है. जिसके लिए नागरिकों को भ्रष्टाचार के संबंध में टोल फ्री नंबर 1064 उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके मद्देनजर आम जनमानस के साथ ही जनप्रतिनिधियों के फोन अवश्य उठाए जाएंगे तथा लोगों को सकारात्मक रूप से सुनवाई कर उनकी समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.

नजर डालें क्या है महत्वपूर्ण निर्देश

  • सीएम धामी ने कहा कि विभाग अपनी जिम्मेदारी दूसरे विभाग के कंधों पर ना डालें, जिससे कार्यों में विलंब होता है.
  • इसके अलावा प्रदेश में विकास कार्यों के प्रोजेक्ट वन विभाग की आपत्तियों के कारण लंबित हैं, उन्हें संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सरलीकरण के साथ समाधान करें.
  • वही ग्राम स्तर पर जो आम जनमानस की समस्याएं हैं, उन्हें जानने के लिए लोगों के बीच से रूबरू होकर उनकी समस्या का समाधान करें.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular