पौड़ी गढ़वाल – उत्तराखंड में एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. वहीं आज फिर से उत्तराखंड कि धरती डोल पड़ी है. जी हां, यह भूकंप के झटके इस बार पौड़ी गढ़वाल में महसूस किए गए हैं. यह भूकंप सुबह तकरीबन 10:21 पर आया है. जिसकी तीव्रता 2.4 मापी गई है. जिसकी गहराई 5 किलोमीटर तक बताई जा रही है और इसका मुख्य केंद्र पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में था.
डराने वाली बात यह है उत्तराखंड में लगातार एक के बाद एक भूकंप आ रहे हैं. जिसको देखकर साफ वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में एक बड़े भूकंप की आने की चेतावनी भी दे रखी है. वहीं अब तक लगातार उत्तराखंड में एक के बाद एक भूकंप आने के चलते लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. फिलहाल हल्के-फुल्के भूकंप आने से कोई जान-माल की नुकसान की खबर सामने नहीं आ रही है. परंतु जल्द ही एक बड़ा भूकंप उत्तराखंड में देखने को मिल सकता है. इसलिए सतर्क रहें और सावधान रहें…