देहरादून – यह खबर विक्रम चालकों के लिए नए साल का तोहफा है, क्योंकि अभी तक विक्रम चालकों की टाटा मैजिक अप्लाई करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी. जिसे बढ़ाकर अब 28 फरवरी कर दिया गया है, हालांकि विक्रम चालकों के अनुरोध पर 2 महीने यानी कि 31 मार्च तक की मोहलत देने की अर्जी दर्ज की गई थी. परंतु उन्हें 28 फरवरी तक आवेदन करने की तिथि मिल गई है. चलिए जानते हैं पूरी खबर—
बता दे, विक्रम चालकों के नए वाहन खरीदने के लिए समय सीमा बढ़ाई गई है. जिसका अनुरोध विक्रम चालक काफी समय पहले से कर रहे थे. जिस पर मोहर 31 जनवरी को लगी है, जिसके तहत 10 साल पुराने वाहनों को एनजीटी के नियमानुसार वाहन खरीदने के लिए 2 महीने का समय दिया गया है. अब तक आरटीओ विभाग में 600 से अधिक संचालकों के आवेदन आ चुके हैं जिसके तहत अप्लाई की समय सीमा बढ़ा दी गई है.