बड़ी खबर – देहरादून में पत्थरबाजों के खिलाफ पुलिस उठाएगी कदम…

ख़बर शेयर करें -

देहरादून– अभी एक ऐसा मामला गर्मा रहा है जिससे हर कोई रूबरू है…. इस मामले का नाम है भर्ती परीक्षाओं के बीच मामले को लेकर आंदोलन पर बैठे “बेरोजगार युवा संघ”… जिन्होंने हाल फिलहाल में ही पत्थरबाजी भी की और नारेबाजी भी की है…. परंतु कुछ ऐसे छात्र भी इसमें शामिल है जिन्हें बेरोजगार संघ से कोई लेना-देना नहीं है. वह अफरा-तफरी मचाने के लिए पत्थरबाजी करने पर उतर आए थे. जिसके तहत पुलिस इन जैसे युवाओं पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कर रही है. वही इन पत्थरबाजों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शे जाने के लिए कदम भी उठा रही है.

बता दे, वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष दिलीप सिंह कुमार ने बताया है कि आंदोलन के दौरान कुछ ऐसे बेरोजगार संघ से कोई संबंध न रखने वाले युवा वर्ग भी वहां पर शामिल थे. जिन्होंने बेवजह ही पत्थरबाजी की. जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी… जिसमें कुछ कोचिंग सेंटर की भूमिका निभाने की बात भी सामने आ रही है. कुछ ऐसे युवा वहां पर थे जो फाइनेंस भी किया जा रहा है. जिन्होंने एक प्लानिंग बनाकर बाहर अफरा-तफरी मच आई है. अब उन छात्रों को तलाशा जा रहा है और उनके पोस्टर भी चिपकाए जा रहे हैं.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular