देहरादून – वैसे तो महिलाओं ने हर जगह अपना एक अलग ही परचम फैलाने का काम किया है. भले ही समाज में उन्हें हर चीज में एक दायित्व मिल गया है. परंतु अभी भी बहुत सी ऐसी जगह है, जहां पर महिलाओं को प्रतिनिधित्व बहुत ही कम दिया जाता है. परंतु ऐसी खबर आज आपके साथ साझा करेंगे जो कि देहरादून के हर्रावाला से सामने आ रही है. जहां पर 220 केवी सब स्टेशन को महिला कार्मिक संचालित करेंगी.
बता दे, महिला कार्मिकों ने प्रबंध निर्देशक की अनूठी पहल का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया. पावर कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड ने महिला सशक्तिकरण के तहत यह कदम उठाया है. महिला कर्मचारियों के लिए पिटकुल मुख्यालय में शिशु गृह का निर्माण भी किया जाएगा। गुरुवार को पिटकुल मुख्यालय में नवरात्र के उपलक्ष्य में नारी शक्ति उत्सव मनाया गया।
वही इस दौरान महाप्रबंधक (वित्त) एसके तोमर, मुख्य अभियंता कमल कांत, ईला चंद्र, अनुपम सिंह, अनुपम शर्मा, अधीक्षण अभियंता कार्तिकेय दुबे, पंकज कुमार, पीके भास्कर, ललित कुमार, नीरज पाठक आदि मौजूद रहे।