देहरादून – उत्तराखंड में कुछ समय पूर्व उत्तराखंड बेरोजगार युवा संघ के मुख्य लीडर बॉबी पंवार मैदान में उतरे थे. जिसमें उन्होंने पटवारी-लेखपाल पेपर लीक के मामले को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था. वही कुछ समय पश्चात एक नया कानून जिसे हम जानते हैं… नकल विरोधी कानून बनाया गया और उसे लागू भी किया गया…. सभी चीजों का भली-भांति ध्यान रखा जा रहा था. परंतु जब कनिष्ठ सहायक का पेपर हुआ तो इस दौरान भी कई बड़ी बातें सामने आ रही है. जिसका खुलासा स्वयं बॉबी पंवार कर रहे हैं.
रविवार को जब कनिष्ठ सहायक का पेपर सभी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ तो वही एक बड़ा अपडेट निकल कर सामने आया. जिसमें स्वयं बार्बी पंवार का कहना है कि यदि यह पेपर सही क्रम में कराया गया है, तो उन्होंने अपने पास चारों सेट के पेपर को रखकर यह बात स्वता सिद्ध की है कि सभी प्रश्न पेपर पर सवालों का क्रम बदला नहीं गया है. इसके अलावा भी ऑप्शन का क्रम भी बदला नहीं गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कई सेंटरों पर ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर पेपर सही से सील नहीं थे. वही देहरादून में कई सिले टूटी हुई थी और उसकी जगह एक्ट्रा सील लगाई गई थी. अब कुछ ऐसी बात निकल कर सामने आ रही है, फिलहाल राज्य सरकार का इस पर अभी कोई अपडेट नहीं है. देखना यह है कि इस पेपर पर क्या सच में धांधली बाजी हुई है या फिर सरकार इसको लेकर भी कोई एक नया कानून बनाकर लेकर आती है.
फिलहाल आप वीडियो में भी देख सकते हैं –