उत्तराखंड – इन दिनों उत्तराखंड के चमोली जिला जोशीमठ में भूधंसाव की घटना सामने आ रही है. जिसके चलते वहां पर कई घरों व मकानों में दरारें पड़ गई हैं. जिसके साथ ही दरारों के बीच से पानी का रिसाव भी हो रहा है, जिसके तहत अब शासन प्रशासन भी अलर्ट हो गया है, परंतु ठीक ऐसा ही कुछ टिहरी के एक गांव में भी हो रहा है. जहां पर घरों से लेकर खेतों पर भी दरारें पड़ गई है जिसे देखकर लगता है कि एक बड़ी अनहोनी हो सकती है. बता दे, टिहरी की विधानसभा नरेंद्र नगर की पट्टी दोगी के अटाली गांव में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग के निर्माण के लिए हो रहे विस्फोटों से संकट मंडरा रहा है। यहां गांव के नीचे से होकर जाने वाली रेलवे लाइन सुरंग निर्माण का कार्य जोरों पर है। लेकिन रेल लाइन निर्माण के लिए जिस तरह से विस्फोटकों का इस्तेमाल हो रहा है, उससे अटाली गांव में खेतों और मकानों में लंबी दरारें पड़ रही हैं।जो कभी भी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकती हैं। जिससे गांव के अस्तित्व पर ही संकट आ खड़ा हो गया है।
वहीं बताया जा रहा है कि खतरे की जद में आ चुके अटाली के ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी रेलवे लाइन निर्माण का विरोध नहीं किया, लेकिन उनका पूरा गांव खतरे की जद में आ गया है जिसपर सरकार को उनकी मांगे पूरा करनी चाहिए। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार उनकी नहीं सुनती तो वे बच्चों व पशुओं सहित सड़कों पर आंदोलन को बाध्य होंगे।