BOLLYWOOD MASALA – राखी सावंत की हुई दूसरी शादी, सामने आया वीडियो, 10 दिन बाद वीडियो कांफ्रेंस करेंगे “आदिल”

ख़बर शेयर करें -

बॉलीवुड मसाला – हर बार “ड्रामा क्वीन” के नाम से विश्व प्रसाद राखी सावंत सोशल मीडिया की सुर्खियों पर बनी रहती है. इस बीच उनकी शादी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड “आदिल खान दुरानी” से शादी रचा ली है. वह भी पूरे मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ शादी की है. खास बात यह है कि शादी उन्होंने छह महीने पहले ही कर ली थी गुपचुप की गई इस शादी को…. आदिल ने सोशल मीडिया से छुपाने के लिए कहा था. पर बाद में सालभर राखी को जब आदिल के साथ रिलेशनशिप में हो गया तो उसने नए साल में इसका खुलासा कर दिया.

वही इस समय यूट्यूब पर भी राखी सावंत के किस्से लहर रहे हैं. वहीं मीडिया उनसे यह सवाल कर रही है कि आखिर आदिल इस शादी को मना क्यों कर रही हैं… वही इस बीच कुछ मीडिया पर्सन जब आदिल से मिले तो उन्होंने कहा कि यह वीडियो सच है या नहीं… यह मैं भी कुछ बताने के मूड में नहीं हूं …हां मैं 10 दिन के अंदर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करूंगा और इसमें सारी बातों को सभी मीडिया के सामने पुख्ता करूंगा..

बता दे, एक्ट्रेस राखी सावंत का कहना है कि उसने मुझसे अपनी बहन की शादी के चलते 1 साल तक अपनी शादी को रिवील न करने के लिए कहा था। मैंने उस पर भरोसा किया और बिग बॉस मराठी सीजन 4 में चली गई जब मैं बिग बॉस के घर में थी घर के बाहर कई चीजें हुई जो मेरी लिमिट के बाहर हैं. इसलिए मैंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की और यही कारण है जो मैं डरी हुई अवस्था में यह सारी वीडियोस शेयर की.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular