Breaking news – बाइक सवार व्यक्ति की चट्टान गिरने से हुई मौत, एसडीआरएफ टीम तैनात..

ख़बर शेयर करें -

चमोली – हाल ही में एक दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. जिसमें पंचकूला कर्णप्रयाग मार्ग पर अचानक चट्टान गिरने के कारण एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया….. आनन-फानन में लोगों ने एसडीआरएफ टीम से संपर्क साधा और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम और पुलिस मौके पर पहुंची.

वहीं सूचना मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आरक्षी हर्षवर्धन सिंह के हमराह में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घटना स्थल पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था. उस वक्त बाइक सवार कर्णप्रयाग से गोचर की ओर आते हुए उस स्थान से जा रहा था. तभी अचानक से गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में वह आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जब एसडीआरएफ टीम पहुंची तो व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी और जेसीबी की सहायता की मदद से मलबा हटाया गया और शव को निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

मृतक का नाम- जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी भटोली, कर्णप्रयाग चमोली उत्तराखंड से हैं.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular