देहरादून – सीएम धामी को करारा झटका लग गया है, और यह झटका केंद्र सरकार ने सीएम धामी को दिया है. दरअसल, केंद्र की सब्सिडी बंद होने की वजह से उत्तराखंड में 750 प्रोजेक्ट बंद हो गए हैं. यही नहीं उत्तराखंड में करोड़ों रुपए का निवेश भी लटक कर रह गया है. सब्सिडी बंद होने की वजह से प्रोजेक्ट जमीन पर नहीं उतर पा रहे हैं.
बताते चलें, उत्तराखंड और हिमालय प्रदेश के 2017 में केंद्र की ओर से लागू की गई इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट स्कीम बंद होने से राज्य में करोड़ों रुपए का निवेश लटक गया है. यह स्कीम बंद होने से 750 से अधिक प्रोजेक्ट भी लटक कर रह गए हैं. वहीं औद्योगिक विकास योजना के तहत निवेश करने पर 2 करोड रुपए से ज्यादा की परियोजना पर 30% सब्सिडी का प्रावधान था. इसमें भी अधिकतम 40,00000 रुपए सब्सिडी की शर्त रखी गई थी. जिसके चलते उत्तराखंड में लगने वाले अधिकांश बड़े प्रोजेक्ट केंद्रीय योजना के तहत आ रहे थे. वहीं वर्ष 2022 में केंद्र की योजना के तहत 1000 लोगों ने निवेश के लिए आवेदन किया था. परंतु 250 आवेदन मंजूर हो चुके थे, जबकि 750 पर निर्णय होना बाकी था. इससे निवेश काम शुरू नहीं कर पाए में दिक्कत हो रही है. जिस पर उद्योग विभाग की निर्देशक सुधीर नौटियाल का कहना है कि केंद्रीय योजना जारी रखने को सीएम धामी को पत्र भेजे जा चुके हैं. उम्मीद है केंद्र सरकार जल्द इस पर कोई निर्णय ले और एक सुदृढ़ योजना की शुरुआत हो सके.