Breaking news – देहरादून लछीवाला का बड़ा टोल टैक्स, देखे लिस्ट..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – अगले महीने से राष्ट्रीय राजमार्गों का सफर महंगा हो जाएगा. जी हां, देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी वाहनों को इसका टैक्स चुकाना होगा. यह असर यात्रीगण हो या फिर वाहन चालक सभी को देना होगा. इससे किराया और माल भाड़ा बढ़ गया है, निजी वाहन चालकों के साथ ही इस टैक्स की भरमार यात्रियों और बस टैक्सी ड्राइवरों के ऊपर पड़ेगी.

बताते हैं कितना बड़ा है टोल टैक्स

बताते चलें, कार, जीप का टोल टैक्स में ₹95 से बढ़कर ₹100 कर दिया गया है. इस टोल टैक्स में 3 से 6% तक की बढ़ोतरी हुई है. वाहनों की श्रेणी में ₹5 से लेकर ₹40 तक की बढ़ोतरी हुई है. 20 किलोमीटर दायरे में रहने वाले के पास में ₹15 की बढ़ोतरी हुई है. टोल प्लाजा के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए मासिक पास की व्यवस्था है. साल-2021 में इसका मासिक पास ₹275 बनता था जो 2022 में ₹40 बढ़कर ₹315 हो गया था. अब 1 अप्रैल से अब ₹330 देने होंगे. वही कमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स राहत मिल सकती है. दून से डोईवाला के बीच चलने वाले सार्वजनिक वाहनों के चालकों, कार-जीप और हल्के कमर्शियल वाहनों का टोल टैक्स नहीं बढ़ा है, लेकिन बस और ट्रकों का टोल टैक्स बढ़ गया है। 

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular