संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट..
देहरादून – क्या आप जानते हैं देहरादून का नक्शा बदलने वाला है. जी हां, यह नक्शा रेलवे स्टेशन के पास पड़ता है, जहां पर 100 साल पुराना बाजार जो की आढ़त बाजार के नाम से फेमस है. अब वह देहराखास में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके लिए एमडीडीए की टीम ने मंगलवार को थोक व्यापारियों को आढ़त बाजार के लिए प्रस्तावित 109 बीघा जमीन भी दिखाई है और व्यापारी को यह जमीन पसंद भी आ गई है.
बताते चले ऐसा हो रहा है..
बताया जा रहा है, कि सहारनपुर चौक से तहसील चौक तक रोड को 24 मीटर चौड़ा किए जाने की योजना पर काफी समय से काम चल रहा है. जिसके लिए जहां एक और करीब 356 बिल्डिंग तोड़ी जाने को लेकर भी बातचीत सामने आ रही है. वही इस नई आढ़त मंडी को हरिद्वार-बाईपास पर यू-आकार में बनाया जाएगा. इसमें एक लेन से वाहन मंडी में प्रवेश करेंगे, जबकि दूसरी लेन से बाहर की और निकाले जाएंगे. इन्हीं दोनों लेनों के चारों तरफ दुकानें बनाई जाएंगी. हरित पट्टी की जाएगी विकसित प्रस्तावित स्थल के एक तरफ बिंदाल नदी है, इसके करीब हरित पट्टी विकसित की जाएगी. वहीं नई मंडी को खूबसूरत बनाने के लिए यहां पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण भी किया जाएगा.

इस पर भी निरीक्षण के दौरान सहमति बनी व्यापारियों ने नए आढ़त बाजार को शिफ्ट करने की जगह देखने के बाद उस पर अपनी सहमति दी. जमीन हरिद्वार बाईपास पर स्थित है इसलिए यहां कनेक्टिविटी की भी कोई समस्या नहीं होगी. दरअसल आढ़त बाजार वही बाजार है, जो सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास पड़ता है, यहां पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है और रोड भी काफी छोटी है. जिस वजह से वाहनों को एक दूसरे से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसकी वजह से यह परियोजना लागू की जा रही है और आने वाले समय में आपको यहां पर एक नया सहारनपुर तहसील चौक नजर आएगा.