बागेश्वर – क्या आपको पता है आज सुबह भूकंप के झटके उत्तराखंड में महसूस किए गए हैं. यदि आपको नहीं पता तो जान लीजिए कि यह भूकंप के झटके उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में महसूस किए गए हैं. जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें, कि सोमवार की सुबह तकरीबन 4:49 पर यह भूकंप आया था. जिसकी तीव्रता 2.5 मापी गई थी, हालांकि यह हल्काभूकंप था, जिसमें जान-माल और नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
जानकारी के अनुसार बता दें, कि उत्तराखंड में लगातार 2022 से लेकर 2023 के महीनों में 5 भूकंप कम से कम उत्तराखंड में आ चुके हैं. जिसकी असल वजह क्या है इस बात का खुलासा स्वयं वैज्ञानिकों ने किया है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि उत्तराखंड में जमीनी स्तर पर बहुत से बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जिसका मुख्य द्वार पर चमोली से शुरू हो गया है और आने वाले दो-तीन सालों में हो सकता है उत्तराखंड में एक भयानक भूकंप आए और तबाही मचा दे.