उत्तरकाशी – क्या आपको पता है प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले को एक नई सौगात दी है. यह सौगात है रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने की. जी हां, इसके लिए पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 100 वाट कैपेसिटी के 91 आसन रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया है. जिसमें उत्तरकाशी का एफएम रेडियो स्टेशन भी शामिल है. सुविधा होने से क्षेत्र को इसका बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है. जिसके तहत उत्तराखंड के साथ अन्य 18 राज्य भी इसमें सम्मिलित है.
वही इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि जब बात वीडियो और FM की हो, तो इससे मेरा एक गहरा समझौता है… और एक होस्ट का भी नाता है. इसमें उत्तरकाशी में स्थापित एफएम ट्रांसमीटर भी शामिल है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन बाद ही मैं वीडियो पर मन की बात का 100वां एपिसोड करने जा रहा हूं. मन की बात कही अनुभव देशवासियों से इस तरह भावनात्मक जुड़ाव केबल वीडियो से ही संभव था.
इस पर सीएम धामी ने कहा है कि 91 एफएम ट्रांसमीटर उससे अब करोड़ों लोग जुड़ेंगे. इससे सरकार के विभिन्न योजनाओं से जुड़ने में लोगों को आसानी होगी. कनेक्टिविटी को बढ़ाने को लेकर यह एक मजबूत माध्यम है. उन्होंने कहा कि इससे सोशल एवं कल्चरल कनेटिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी सीमांत जनपद होने के नाते सीमांत क्षेत्र के लोगों को सुविधा होने के साथ ही एफएम ट्रासंमीटर की सुविधा होने से अब एक बड़े क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा।
क्या है FM transmitter
एफएम ट्रांसमीटर एक पोर्टेबल ऑडियो डिवाइस से एक स्टैंडर्ड एफएम रेडियो पर एक सिगनल टेलीकास्ट करता है। एफएम ट्रांसमीटरों का इस्तेमाल आमतौर पर कार रेडियो पर पोर्टेबल ऑडियो डिवाइस चलाने के लिए किया जाता है जिसमें ऑक्स इनपुट जैक या ब्लूटूथ ऑडियो कनेक्टिविटी नहीं होती है। उनका उपयोग एक घर के आसपास एक कंप्यूटर या टेलीविजन जैसे स्टेबल ऑडियो सोर्स को टेलीकास्ट करने के लिए भी किया जाता है।