Breaking news – तो टिहरी में होगा जी-20 सम्मेलन, जाने किसको मिली है जिम्मेदारी..

ख़बर शेयर करें -

टिहरी गढ़वाल – क्या आप जानते हैं कि जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत उत्तराखंड से होने वाली है. यदि नहीं तो जान लीजिए…. जी हां, जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल में g-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाना है और यह आयोजन मई और जून 2023 में होगा. जिसके तहत आवश्यक अवस्थाओं एवं कार्य को समय के अनुसार पूर्ण करवाने हेतु कार्य के क्षेत्रवार 4 नोडल अधिकारियों को नामित भी किया गया है. जिसमें इन चार नोडल अधिकारियों की सूची जारी की गई है. डालिए नजर किसे मिली है जिम्मेदारी—-

  1. नोडल अधिकारी एनपी सिंह अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि 8 वॉं वृत्त को रानीपोखरी-गुजराडा मोटरमार्ग से चाचा भतीजा होटल मुख्य मोटर मार्ग बैण्ड तक के समस्त कार्यो हेतु,
  2. नोडल अधिकारी अपूर्वा सिंह उप जिलाधिकारी टिहरी को पीटीसी से चाचा भतीजा होटल मुख्य मोटरमार्ग तक समस्त कार्यो हेतु,
  3. नोडल अधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी नरेन्द्रनगर को नटराज चाौक, जानकी पुल, भद्रकाली तक का क्षेत्र एवं वेस्टिन होटल नरेन्द्रनगर में समस्त कार्यो हेतु
  4. नोडल अधिकारी श्रुति वत्स खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्रनगर को ग्राम पंचायत ओणी गांव के सम्पूर्ण क्षेत्र के समस्त कार्यो हेतु नामित किया गया है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular