ब्रेकिंग news – लो एक तरफ जोशीमठ आपदा, तो दूसरी तरफ चमोली में टूटा ग्लेशियर..

ख़बर शेयर करें -

चमोली – यह बात बिल्कुल सत्य साबित हो रही है, एक तरफ जोशीमठ आपदा तो दूसरी तरफ चमोली के लामबगड़ में ग्लेशियर का टूटना….. जी हां, आखिर उत्तराखंड में हो तो हो क्या रहा है. दरअसल, 30 जनवरी को मलारी गांव में भी हिमस्खलन हुआ था. इसके बाद अब जो सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं. वह बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास ग्लेशियर टूटने की आ रही है, यदि आपने अभी तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो नहीं देखा है. तो तुरंत देखिए—-

वीडियो जो वायरल हो रहा है… जिसमें यह नजारा देखकर साफ लोगों के अंदर डर का माहौल बना हुआ है. हालांकि गनीमत यह है कि इसमें कोई जान माल की खबर सामने नहीं आई है. परंतु लगातार हो रहे यह प्राकृतिक असंतुलन की वजह से हर कोई डरा हुआ है. अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले ग्लेशियर टूटने से पानी निकल कर एक नाले में आ गया था. वहीं क्षेत्र में 2 दिन पहले ही बर्फबारी और हवाओं का सिलसिला जारी है. जिसके चलते यह जो ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आ रही है जिसका श्रय भी बर्फबारी को दिया जा रहा है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular