Breaking news – उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, जाने कहां गिरी बिजली..

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर – उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है, जिसके बाद अभी ताजी खबर सामने आ रही है. जिसमें उत्तराखंड के बागेश्वर में अचानक आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि यहां लेटी गांव के आसपास आकाश की बिजली गिरने से 13 मवेशियों की मौत हो गई है. घटना दोपहर की है, इसके अलावा यमुनोत्री और केदारनाथ में दोपहर के बाद से बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं यमुनाघाटी समेत नीचे वाले इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है. वही बागेश्वर में बिजली गिरने की खबर सामने आ रही है.

जानकारी के लिए आपको बता दे, यह दुर्घटना आज दोपहर के वक्त हुई है. जहां बागेश्वर के लेटी गांव में कपाट नंबर 7 में गोजू मंदिर के पास चरवाहे अपने गाय, बैल, बकरी आदि चलवा रहे थे. इसी दौरान अचानक मौसम में बदलाव हुआ और चरवाहे मंदिर की धर्मशाला में चले गए. एकाएक विशालकाय चीड़ के पेड़ पर आकाश के बिजली गिर गई. जिससे यहां अफरा-तफरी मच गई. वही बताया जा रहा है कि इसमें कई मवेशी चपेट में आ गए हैं और उनकी मौत हो गई है. वहीं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग भी की है.

बताया है 30 अप्रैल तक मौसम विभाग ने अलर्ट

बता दे, मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में अगले 4 दिन बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा. खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ स्थान शामिल है. वही मैदानी इलाकों की बात करें तो बादल एवं हल्की-फुल्की हवाएं चलने के आसार हैं.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular