उत्तराखंड – क्या बात है एक के बाद एक तबादले और ट्रांसफर होते जा रहे हैं. जिसके बाद अब एसडीएम के तबादलों को लेकर लिस्ट जारी कर दी गई है. यह सब डीएम सोनिका के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं. उन्हीं के दिशा-निर्देशों के मुताबिक एक नई लिस्ट एसडीएम की जारी हो गई है. देखिए किन अधिकारियों के हुए हैं तबादले….
- नंदन कुमार को जॉइंट एसडीएम ऋषिकेश से एसडीएम मसूरी भेज दिया गया है.
- शैलेंद्र सिंह नेगी को एसडीएम मसूरी से एसडीएम डोईवाला भेजा गया है.
- सौरभ असवाल को एसडीएम कालसी, चकराता और त्यूनी से एसडीएम ऋषिकेश में भेजा गया है.
- युक्ता मिश्रा को एसडीएम डोईवाला से एसडीएम कालसी, चकराता और त्यूनी भेजा गया है.