देश-विदेश– यह तो हम सभी जानते हैं कि ब्लू टिक के पीछे तो हर कोई जान छिड़कता आ रहा है… क्योंकि सोशल मीडिया का ब्लू टिक पाने के लिए लोग न जाने टिक-टॉक हो या रील में कैसी-कैसी वीडियो बनाने पर मजबूर हो जाते हैं. क्योंकि उन्हें केवल और केवल ब्लू टिक पाना होता है. यह ब्लू टिक कितना खास क्यों है… क्योंकि इससे यह अंदाजा लगाया जाता है कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कितने लोग फॉलो कर रहे हैं. जिसके बावजूद इंस्टाग्राम और फेसबुक मैं लोगों को यह ब्लू टिक दिया जाता है. परंतु अब आने वाले समय में यह ब्लू टिक कितना कॉमन हो गया है. इसे केवल पैसों से खरीदा जा सकता है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा क्योंकि अब इसे आप पैसों में खरीद सकेंगे.
बता दे, ब्लू टिक के लिए ‘ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन’ दुनिया भर में शुरू किया। अब इसके बाद मेटा ने भी अपने प्रोडक्ट्स के लिए पेड वेरिफिकेशन सर्विस शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अब कोई भी पैसे देकर अपनी इंस्टाग्राम या फेसबुक प्रोफाइल पर ब्लू टिक हासिल कर सकता है। मेटा द्वारा इस सर्विस को US में जारी किया गया है। अगर आप वेब पर साइन अप करते हैं तो इस सर्विस के लिए आपको हर महीने $11.99 यानी लगभग 989 रुपये और मोबाइल ऐप स्टोर के लिए हर महीने $14.99 यानी लगभग 1,237 रुपये देने होंगे।