13 मार्च को होगा गैरसैंण में बजट सत्र का आयोजन, जाने किन मुद्दों पर होगी चर्चा..

ख़बर शेयर करें -

चमोली – गैरसैंण जोकि चमोली का एक खूबसूरत शहर है. वह उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भी है. यहां पर 13 मार्च को बजट सत्र का आयोजन किया जाने वाला है. जिसमें सुबह 11:30 पर राज्यपाल के अभिभाषण के बाद भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में इस सत्र का आयोजन किया जाएगा. जो कि 18 मार्च तक चलेगा… इस बजट सत्र के लिए सचिवालय और विधानसभा सचिवालय के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. वही इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा कि भराड़ीसैंण में अनावश्यक भीड़ ना बढ़े. इसके लिए विधानसभा सत्र के अधिकारियों की भी रोटेशन में ड्यूटी लगाई जाएगी. जिससे भीड़ बढ़ने में से व्यवस्था प्रभावित ना हो.

बता दे, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधायकों और अधिकारियों को संपर्क अधिकारी उपलब्ध नहीं कराने का भी फैसला लिया है, ताकि भीड़ को बढ़ने से रोका जा सके। जानकारी के मुताबिक बजट सत्र में आबकारी नीति, पर्यटन नीति और खनन नीति से जुड़े प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं। बता दें कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित हुए तीन साल पूरे हो गए हैं। बीते दिनों बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने एक बयान में कहा कि अब प्रत्येक ग्रीष्मकाल में विधानसभा के सत्र गैरसैंण में आयोजित किए जाएंगे। धामी सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट है और वह वहां मजबूत आधारभूत ढांचा विकसित कर रही है। अब नियमित रूप से ग्रीष्मकाल में वहां सत्र होंगे। सत्र और उससे संबंधित कामकाज में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए गैरसैंण में ऐसा आधारभूत ढांचा बनाया जाएगा जो पूरे ग्रीष्मकाल में वहां मौजूद रहेगा।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular