देश-विदेश– क्या आपका सपना भी भारतीय वायु सेना में भर्ती होने का है, तो आपका यह सपना सच में साकार साबित होने वाला है. जी हां, वायु सेना ने अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती निकाली हुई है. जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च बताई जा रही है. वहीं इसका ऑनलाइन पर पंजीकरण 17 मार्च यानी आज ही के दिन से शुरू हो गया है. इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को केवल परीक्षा को पास करना होगा. वही परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के बाद ट्रेनिंग के लिए सिलेक्ट किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित हर जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगी. वही यदि आपने अभी तक इस फॉर्म को नहीं भरा है, तो आप आधिकारिक वेबसाइट जो दी गई है उस पर विजिट कर सकते हैं – https://agnipathvayu.cdac.in/AV