देहरादून – यदि आप बेरोजगार हैं, तो अब आपके लिए काम की खबर है. जी हां, दून यूनिवर्सिटी में गैर शिक्षण ( Non – teaching ) के लिए भर्ती निकाली गई है. जिसमें उनके कार्य अनुभव को देखकर उनकी योग्यता अनुसार उन्हें भर्ती किया जाएगा. वही जो भी युवा इच्छुक है वह 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस जानकारी के लिए बता दें, यदि अभ्यर्थी ने विज्ञप्ति विज्ञापित पदों में से किसी पद पर पूर्व में आवेदन किया हो और उस पद पर परीक्षा साक्षात्कार नहीं हो पाया हो, तो ऐसे अभ्यर्थियों को पुनः इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन करने होंगे. वही ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र शुल्क भरने की कोई आवश्यकता नहीं है. केवल पूर्व में जमा शुल्क का प्रमाण बताना होगा. वहीं पूर्व में भरे गए आवेदन पत्रों का संज्ञान नहीं लिया जाएगा पात्र और एक अचूक उम्मीदवार दी गई. वेबसाइट पर जाकर विजिट कर https://www.doonuniversity.ac.in/अपना फॉर्म भर सकते हैं.
इस लिंक से पढ़े पूरा नोटिफिकेशन https://doonuniversity.ac.in/admin/assets/uploads/docs/20230