पटवारी परीक्षा का पेपर LEAK कर, सहरा सजाने जा रहा था यह युवक, पुलिस के हत्थे चढ़ा…

ख़बर शेयर करें -

देहरादून– उत्तराखंड में एक तरफ युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है, तो वहीं कुछ ऐसे धुरंधर बैठे हैं. जो पेपर LEAK कर आसानी से सहरा बंधवाने का काम कर रहे है. जी हां, 8 जनवरी को पेपर देकर यह जनाब शादी के मंडप पर सोमवार को बैठा हुआ था. पर जैसे ही सभी के सामने पोल खुल गई तो पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

बता दे, एसटीएफ ने लेखपाल परीक्षा पेपर लीक मामले में हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पूछताछ के बाद एक नाम सामने आया और इस धुरंधर का नाम है “मनीष कुमार” जोकि गोविंद नगर रुड़की का रहने वाला है. आरोपी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों को पिछले 3 साल से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने का काम कर रहा है. मनीष ने खुद बीटेक की पढ़ाई कर रखी है और सभी विषयों की तैयारी करवाता है. जिस समय पुलिस वहां पर पहुंची तो यह जनाब शादी कर रहा था और उस समय भंग पड़ा जब पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर लिया. मनीष के गिरफ्तार होते ही परिवार में मानो कोहराम मच गया और पूरा परिवार सहम गया है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular