चमोली : राजकीय इन्टर कॉलेज गोपेश्वर में कार्यशाला का आयोजन कर क्षेत्राधिकारी चमोली द्वारा छात्रों एवं स्कूल स्टाफ को दी गयी साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभावों, ADTF(एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स), सड़क सुरक्षा सम्बन्धित अहम जानकारीयां, कोविड-19 संक्रमण से बचने हेतु नियमों का पालन करने हेतु किया गया जागरूक ।
पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन में आज राजकीय इन्टर कॉलेज गोपेश्वर में क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर के र्यवेक्षण में जनजागरूता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसे उपस्थित छात्रों एवं अध्यापकों को क्षेत्राधिकारी द्वारा साइबर क्राइम कैसे घटित होता है, साइबर क्राइम से कैसे बचें, नशे के दुष्प्रभावों, सड़क सुरक्षा के नियमों, जनपद में गठित एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के सम्बन्ध में विस्तृत रूप में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया, राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के सदर्भ में जारी गाइडलाइन का पालन करने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी।

इस दौरान निरीक्षक मनोज नेगी, प्रभारी साइबर सेल जनपद चमोली द्वारा उपस्थित छात्रों एवं अध्यापकों को साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया एवं क्या करें क्या ना करें के सम्बन्ध जानकारी दी गयी साइबर फ्रॉड की शिकार होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 155260 पर सम्पर्क के सम्बन्ध में भी सभी को जानकारी दी गयी व साइबर क्राइम से सम्बन्धित पोस्टर/पेम्पलेट वितरित किए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर, निरीक्षक मनोज नेगी(प्रभारी साइबर सेल जनपद चमोली), वरिष्ठ उ0नि0 थाना गोपेश्वर संजीव चौहान, उ0नि0 जगमोहन पडियार(चौकी प्रभारी नन्दप्रयाग), का0 विपिन रावत, का0 अंकित पोखरियाल, का रविकान्त, राजकिय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे।

साइबर सेल जनपद चमोली पुलिस का सभी से निवेदन साइबर अपराधों से बचने हेतु इस बातों का रखें ख्याल:-
- अनजान QR कोड स्कैन ना करें।
- अनजान व्यक्तियों के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक डिटेल, ATM डिटेल इत्यादि कभी भी साझा ना करें।
- ऑनलाइन खरीददारी सदैव विश्वसनीय साइटों से ही करें।
- ईमेल/मैसेज इत्यादी से प्राप्त अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें।
- सोशल मिडिया पर अनजान लोगों को कभी भी Friend list में ना रखें एवं अनजान Friend Request कभी भी Accept ना करें।
- लॉटरी लगने के नाम पर आ रहें ईमेल/मैसेज/फोन कॉल पर भरोसा कर कभी भी अनजान व्यक्तियों से पैसों का लेनदेन ना करें।
- सोशल मिडिया पर सदैव Two Factor Authentication का प्रयोग करें।
- सोशल मिडिया पर Privacy Settings को Enable ऱखें एवं कभी भी निजी जानकारी साझा ना करें।
- याद रखें बैंक या बैंककर्मी कभी भी फोन कॉल कर आपसे आपके बैंक खाते से सम्बन्धित या किसी भी प्रकार की निजी जानकारी नहीं मांगते हैं अत: इस प्रकार के फोन कॉल से सावधान रहें।