चमियाला में हो रही है गुपचुप तरीके से विज्ञप्ति जारी, वार्ड सदस्यों ने लगाया आरोप.. फटाफट पढ़ें

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट…

चमियाला – क्या आप जानते हैं टिहरी जिले के बालगंगा तहसील के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत चमियाला इन दिनों चर्चाओं के विषय में है… क्योंकि यहां पर बताया जा रहा है कि यहां पर अधिकतर जो भी विज्ञप्ति जारी की जाती है. वह गुपचुप तरीके से की जाती है और हर स्तर पर मनमानी एवं अनियमितता का दौर यहां पर जारी है. जिस वजह से वार्ड सदस्यों ने नगर पंचायत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट की समस्या, सीसीटीवी की व्यवस्था उचित तरीके से ना होना, पुराने किए गए विकास कार्यों का भुगतान ना होना, ऐसे न जाने कितने आरोप उन्होंने लगाए हैं. आइए एक नजर डालिए वार्ड सदस्यों ने क्या आरोप लगाए हैं—

1. बोर्ड सदस्यों को विश्वास में लिए बगैर मनमाने ढंग से कार्य कराये जा रहे हैं।

2. बगैर बोर्ड सहमति अवस्थापना व 15वें वित्त की निविदा गोपनीय ढंग से लगायी गयी। जिसे निरस्त किया जाना अति आवश्यक है।

3. लगभग 01 वर्ष से नगर पंचायत सदस्यों की कोई भी बैठक आयोजित नहीं की गयी है।

4. वित्तीय वर्ष 2021-22 में कराये गये विकास कार्यों का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

5. वित्तीय वर्ष 2022-23 की बोर्ड बैठक में प्रत्येक वार्ड में 10-10 लाख के प्रस्ताव पारित किये गये, किन्तु आज तक एक भी कार्य नहीं कराया गया।

6. स्वच्छ भारत मिशन में मनमर्जी से धनराशि वितरित की गयी। साथ ही अपात्र लोगों को धनराशि दी गयी।

7. वित्तीय वर्ष 2023-24 की धनराशि बगैर वजट पास किये खर्च की जा रही है, जो कि घोर अनियमियतता है।

8. नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत उचित स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था न होना।

9. नगर पंचायत के क्षेत्रान्तर्गत उचित सी०सी०टी०वी० कैमरे न होना, जिसके कारण बाजार में ताले टूटना व चोरों का न पकड़ा जाना।

10. दिनांक 23.03.2023 को लगायी गयी निविदा का स्पष्ट उल्लेख कर बताने की कृपा करें कि उक्त निविदा कौन-कौन से दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित की गयी।

11. उचित सफाई व्यवस्था न बनाये रखना ।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular