देहरादून – क्या आप जानते हैं कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी समेत अन्य बड़े दिग्गजों को ट्विटर ने एक झटके में आम आदमी बना दिया है. जी हां, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के साथ ही मुख्यमंत्री धामी का भी ट्विटर ने ब्ल्यू टिक ले लिया है. जिसकी वजह से अब वह आम आदमी हो गए हैं, केवल सीएम धामी का ही नहीं अन्य बड़े दिग्गज भी इसमें सम्मिलित हैं. जैसे- पूर्व सीएम हरीश रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह यह सभी नाम लिस्ट में शामिल है. अब आपको बताते हैं कि ट्विटर ने ऐसा क्यों किया है—
दरअसल , ट्विटर ने अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं. जिसकी वजह से ब्लूटिक पॉलिसी हटाने लागू हो गई है. वहीं कुछ नेताओं के ब्लूटिक अब भी बरकरार हैं, परंतु ट्विटर ने यह कार्यक्रम आज शुक्रवार को किया है. जिसमें सीएम धामी समेत अन्य दिग्गज के ब्ल्यू टिक स्टेटस वापस ले लिए गए हैं.