अब तक भी नहीं खुल सका चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, कार्य जारी देखे – Video

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वला के पास रोड बाधित है। लगातार हो रही बारिश के कारण मालवा, पत्थर आदि रोड पर लगातार गिर रहे हैं जिसके चलते आज भी मार्ग बंद रहेगा। जनपद पुलिस ने बताया की आज भी मार्ग नहीं खुल सकेगा, संभवतः यदि बारिश रुक जाती है तो साम तक मार्ग खुलने की संभावना है। रोड खोले जाने के कार्य प्रगति पर होने का वीडियो चम्पावत पुलिस ने जारी किया ही-

प्रशासन द्वारा लगातार मार्ग खोले जाने के प्रयास किये जा रहे हैं किन्तु रुक रुक हो रही बारिश के कारण रोड खोलना सभव नहीं हो पा रहा है। चम्पावत पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की है –

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular