चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वला के पास रोड बंद हुए 10 दिन पूरे हो गए हैं । लगातार हो रही बारिश के कारण मालवा, पत्थर आदि रोड पर लगातार गिर रहे हैं जिसके चलते रोड को खोलने के कार्य में भी प्रशाशन को काफी दिक्कतें आ रही है । ऐसे भी जनजीवन भी अत्यधिक प्रभावित हुआ है, चम्पावत बाजार में भी व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है, कार्य प्रगति पर है किन्तु आज भी राजमार्ग खुल नहीं सका है हालांकि दोनों ओर से मशीनें मालवा हटाने में जुटी हुयी हैं, संभवतः यदि बारिश रुक जाती है तो आज साम तक मार्ग खुलने की संभावना है।
रीठा साहिब-सूखीढांग सड़क पर डामर होता तो इस रूट से गुजरने वालों को झटके से निजात मिलती। इस समय चंपावत-टनकपुर के बीच इसी रूट से आवाजाही हो रही है। हालांकि इस मार्ग से आवाजाही पर 75 के बजाय 150 किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है, लेकिन मार्ग कच्चा होने से परेशानी और बढ़ी है।