केदारनाथ – क्या आप भी चारधाम यात्रा में जाने की सोच रहे हैं, तो जल्द ही अब इसकी कवायद शुरू हो गई है. बता दे, इसको लेकर सीएस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग को अगले यात्रा सीजन की तैयारियों के निर्देश भी दे दिए हैं. जिसके तहत उन्होंने घोड़े खतरों की स्वास्थ्य जांच हेतु, पशुपालन विभाग से संपर्क में रहते हुए उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने कहा है कि अगली यात्रा सीजन शुरू होने से पहले जिन कार्यों को पूर्ण होना है, उन कार्यों के लिए अभी से कार्य योजना बनाते हुए निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाने की कोशिश की जा रही है.
जाने क्या हो रहे हैं प्रबंध
सबसे पहले समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु नाइट शिफ्ट की संख्या बढ़ाए जाने के प्रबंध है. इसके अलावा श्रद्धालुओं की पंक्ति के लिए जो सेंटर बनाए जाने हैं. यात्रा शुरू होने से पहले तैयार कर लिए जाने के आदेश हैं.