चारधाम यात्रा 2023 – इस बार यात्रा की शुरुआत होने में मात्र 11 दिन का समय रह गया है, तो वहीं दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित देश-विदेश से चारधाम की यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों को अब केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री हाईवे टेंशन देने वाला है. जी हां, इसके बावजूद चारधाम यात्रा व्यवस्थाएं अभी तक पटरी पर नहीं उतर पाई है. सफर दौरान इस यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यही नहीं इस वजह से तीर्थ यात्रियों का सफर आरामदायक होने के बजाय मुश्किलों भरा हो सकता है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा.
बताते चलें, चारधाम यात्रा रूट पर यमुनोत्री धाम की बात की जाए, तो पालीगाड़ से जानकीचट्टी तक 27 किलोमीटर के दायरे में यमुनोत्री हाईवे जहां बेहद संकरा है. उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के बाद के मौसम साफ होने से प्रशासन ने राहत की सांस भी ली है। केदारनाथ पैदल रूट पर बर्फ को काटकर रास्ता बना दिया गया है। जबकि, ऋषिकेश-बदरीनाथ पर वाहनों का संचालन दोबारा शुरू हो गया है। अब सवाल केवल यह है कि यहां पर जो हाईवे है वह पूरी तरीके से बाधित है और 10 से 11 दिन ही केवल रह गए हैं. जिसके बाद चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी, ऐसे में यह हाईवे जल्द से जल्द 10 दिन के अंदर बन पाएगा या नहीं यह एक बड़ा सवाल है…