चारधाम यात्रा अपडेट – धामों के कपाट खोलने के बाद, अब हुआ टोकन सिस्टम लागू…

ख़बर शेयर करें -

चारधाम यात्रा अपडेट – उत्तराखंड में इस समय भक्ति भाव का समय चला हुआ है. जिसकी वजह से अब राज्य सरकार की एक घोषणा के बाद की धामों की शुरुआत 22 अप्रैल से हो रही है, तो उसके तुरंत बाद जब यह प्रक्रिया शुरू हुई और सभी धाम खुल गए. जिनमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री धाम सम्मिलित है. उसके बाद एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है और यह अपडेट है. केदारनाथ धाम में दर्शन से जुड़ा… जी हां, यदि आप केदारनाथ धाम में दर्शन करना चाहते हैं, तो मंदिर प्रशासन ने एक नया नियम बना दिया है. इस नए नियम के तहत केदारनाथ में श्रद्धालुओं को टोकन सिस्टम के तहत ही दर्शन कराए जाएंगे. चलिए जानते हैं इसके बारे में—-

बता दे, केदारनाथ धाम में किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो और सभी श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सके. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने केदारनाथ में टोकन सिस्टम शुरू कर दिया है. इसके तहत वीआईपी दर्शन के लिए इस बार सिर्फ प्रोटोकॉल धारकों को ही अनुमति देने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा किसी भी तरह की सिफारिश ना होने की बात कही गई है. साथ ही पैदल चलकर बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे, भक्तों को इस बार पहले दर्शन कराए जाने हैं. वही टोकन देने के लिए धाम में 4 काउंटर लगाए गए हैं. प्रत्येक काउंटर पर दो-दो कर्मचारी तैनात हैं. यात्रियों को एक-1 घंटे के स्लॉट के हिसाब से टोकन दिए जा रहे हैं. इस व्यवस्था के तहत एक-1 घंटे में 12,100 यात्रियों को दर्शन कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही वीआईपी दर्शन के लिए ₹300 शुल्क लिया जा रहा है. वहीं खराब मौसम के चलते पंजीकरण पर 30 अप्रैल तक की रोक लगाई है। जो पंजीकरण होंगे उसके लिए 1 मई से आगे की डेट दी जा रही है। इसके लिए यात्रियों को मौसम देखकर ही यात्रा करने की सलाह और बुकिंग करने को कहा गया है। धाम में प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular