बद्रीनाथ – उत्तराखंड में सभी धामों पर जोरदार बर्फबारी का दौर जारी है. जिसकी वजह से यह बर्फबारी अब एक रुकावट बनकर तीर्थ यात्रियों के समक्ष आने वाली है. जी हां, दरअसल खराब मौसम के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में अलर्ट जारी हो रखा है. यहां पर यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सफर के दौरान अलर्ट रहे… क्योंकि हाईवे पर यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों की थोड़ी सी भी लापरवाही उनकी जान पर बन सकती है.. इसलिए सतर्कता में ही बुद्धि सम्मिलित है.
जानकारी के लिए बता दे, बदरीनाथ हाईवे पर सभी खतरनाक चट्टानों के नीचे से गुजरते हाईवे पर भीमकाय मशीनों से कार्य जारी है. विभिन्न चट्टानों पर बड़े-बड़े बोल्डर लटके हैं. बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे जबकि केदारनाथ के 25 अप्रैल को खुल जाएंगे. गंगोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को खोल रहे हैं. वहीं आप सभी वीडियो को भी देख सकते हैं. जिस में बर्फबारी साफ तरीके से दिखाई जा रही है.