चारधाम यात्रा जिंदाबाद – नहीं करना होगा दर्शन के लिए घंटो इंतजार, जाने सरकार का प्लान..

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट..

चारधाम यात्रा 2023 – यदि आप भी आने वाली 22 अप्रैल को चारधाम यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो अब आपके लिए एक गुड न्यूज़ है. जी हां, यह गुड न्यूज़ तीर्थ यात्रियों से जुड़ी है… क्योंकि अब तीर्थ यात्रियों को घंटों लाइन में दर्शन के लिए नहीं लगना होगा. जिसके लिए सरकार ने तीर्थ यात्रियों की सहूलियत के लिए एक कारगर प्लान भी बनाया है.

बता दे, सरकार के प्लान के मुताबिक किसी भी यात्री को परेशानी से बचने के लिए “दर्शन को टोकन” व्यवस्था से होकर गुजरना पड़ेगा. हर धाम में उपलब्ध स्थान और आवासीय क्षमता के अनुरूप संबंधित जिलाधिकारियों की सहमति के आधार पर धामों में दैनिक दर्शन हेतु सीमा का निर्धारण किया जाएगा. इस व्यवस्था के तहत धामों की मंदिर समितियों से मंदिरों को दर्शन को खोले जाने के समय से दैनिक दर्शन को निर्धारित सीमा से विभाजित किया जाएगा. इस आधार पर एक 1 घंटे के स्लॉट में दर्शनार्थियों की संख्या का निर्धारण किया जाएगा. इससे दर्शनार्थियों को अपने स्लॉट के मुताबिक अधिकतम एक घंटा ही लाइन में लगना पड़ेगा. हर धाम में टोकन वितरण को काउंटर लगाए जाएंगे. यहां पर स्लॉट के अनुसार दर्शनार्थियों को टोकन दिए जाएंगे. इससे चारों धामों में आने वाले दर्शनार्थियों को न केवल मंदिर में सुविधाजनक दर्शन होंगे… बल्कि धाम पर भ्रमण संसाधनों के आकलन को पर्याप्त समय मिल सकेगा.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular