जम्मू-कश्मीर / किश्तवाड़ा : किश्तवाड़ (J&K) के होंजर गांव में बादल फटने से 8-9 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। बादल फटने से भारी नुक्सान हुआ है, बताया जा रहा है की 40 से अधिक लोग लापता हैं, वहीँ घटना में अब तक 5 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। एसडीआरएफ और सेना की मदद से बचाव कार्य जारी है।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और बताया की उन्होंगे जम्मू-कश्मीर के LG और DGP से बात की है। SDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, NDRF भी वहाँ पहुँच रही है। अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है।
दरअसल इन दिनों लगातार बादल फटने और पहाड़ियों के दरकने के दुखद खबरें लगातार आये दिन कभी उत्तराखंड से तो कभी हिमाचल से तो कभो जम्मू-कश्मीर से आ रही हैं। इन राज्यों में लगातार भारी बारिश के कारण घटनाओ का सिलसिला जारी है।