टिहरी गढ़वाल – शनिवार को सीधा सीएम धामी टिहरी के दौरे पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की…. जिसमें महाविद्यालय की स्थापना से लेकर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की बात कही गई है. आइए जानते हैं किन बड़ी योजनाओं को लेकर पिटारा खोला गया है.
सबसे पहले तो विधानसभा क्षेत्र घनसाली के भिलंगना क्षेत्र के अंतर्गत महाविद्यालय की स्थापना की. इसके बाद उन्होंने टिहरी में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की. दरअसल, टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईटी का स्वरूप प्रदान किए जाने का प्रयास किया जाएगा. भारत सरकार को इसका प्रस्ताव भेज भी दिया गया है. नई टिहरी शहर हेतु रिहर्सल शुद्ध पेयजल की योजना तैयार की जा रही है. वही सीएम ने कहा है कि टिहरी में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव भारत सरकार को भेज दिया गया है. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत गोरिया से गोदी तक मोटर मार्ग का निर्माण कराया जाएगा…. साथ ही विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के पट्टी मुद्रा के 24 गांव में पेयजल की समस्या हेतु बालगंगा से पंपिंग योजना का निर्माण कराया जाएगा.
वहीं नई टिहरी नगर के पिकनिक स्पॉट को ईको पार्क के रूप विकसित कर पर्यटकों की सुविधा हेतु संचालित किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र-धनोल्टी के छाम-बल्डोगी में पैदल झूला पुल का निर्माण कराया जाएगा। राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय थान का इण्टरमीडिएट स्तर पर उच्चीकरण कराया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र-देवप्रयाग के नैखरी महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस बनाया जाएगा। बगडवालधार से टकोली मोटर मार्ग पर हॉट मिक्सिंग का कार्य कराया जाएगा। धारी ढुण्डसिर मोटर मार्ग हॉट मिक्सिंग का कार्य कराया जाएगा।