देहरादून – एक तरफ 25 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने की तैयारियां चल रही है, तो वहीं अब सीएम धामी ने भी कमर कस ली है. उन्होंने मंगलवार को अधिकारियों संग बैठक ली. जिसमें उन्होंने चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी विभाग अपने स्तर पर संपूर्ण तैयारियां कर रहे हैं या नहीं इसकी समीक्षा की…. वहीं इस बैठक पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेम चंद अग्रवाल, चंदन राम दास, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, विधायक भरत चौधरी, शैला रानी रावत, दुर्गेश्वर लाल, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य राधा रतूड़ी आदि उपस्थित रहे। वहीं कई महत्वपूर्ण निर्देशों पर भी बातचीत की गई…. आइए जानते हैं —
बताते चलें, सीएम धामी ने आज बैठक में बद्रीनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए बीआरओ की एक टीम नियमित जोशीमठ में रहने के आदेश दिए हैं. यह टीम का गठन इसलिए किया गया है ताकि सड़कों पर दरार या कोई अन्य समस्या आती है, तो उसका शीघ्र ट्रीटमेंट किया जाए या जोशीमठ में आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम भी बनाया जाए… क्योंकि लगातार लोनिवि को सड़कों को शत प्रतिशत गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अभी भी कई जगह से शिकायतें मिल रही हैं।
दूसरा निर्णय यह है कि चारधाम यात्रा मार्गों पर वाहनों की पार्किंग की सुमित व्यवस्था के साथ ही चालकों के लिए पार्किंग स्थलों पर आराम करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. चारधाम यात्रा में स्वच्छता का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए साथ ही यात्रा शुरू होने से पूर्व अधिकारी धरातल पर जाकर कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें. चार धाम यात्रा मार्गों में आसपास के मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों का भी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि श्रद्धालु चारधाम यात्रा के साथ इन धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर सके.
तीसरे नंबर पर यात्रा में खर्चे को लेकर बात कही है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 5% खर्च स्थानीय उत्पादन को खरीदने में करेंगे. जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा…. इसके लिए चारधाम में किन स्थानीय उत्पादों को प्रमोट किया जा सकता है इस दिशा पर भी प्रयास किए जा रहे हैं.