सीएम धामी ने बढ़ाएं जोशीमठ के लिए मदद के हाथ, दिखाई हरी झंडी..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – सीएम धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ाएं हैं. जी हां, उन्होंने वाहनों का आज फ्लैग ऑफ भी किया. वही राहत सामग्री एचडीएफसी बैंक के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत भेजी गई. इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के सर्कल हेड  बकुल सिक्का, गौरव जैन,  विवेक ग्रोवर, मानव सेवा समाज संस्था से आशीष गिरी, जितेंद्र मुदलियार, श्याम सुंदर एवं उमा मौजूद थे।

बता दे, मानव सेवा समाज संस्था द्वारा प्रभावितों को जोशीमठ में यह राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. जोशीमठ में प्रभावितों को पंद्रह सौ गर्म पानी के बैग, 1000 कंबल, 8 सोलर चलित गीजर, 01 हजार एमरजेंसी सोलर चार्ज लाईट, 20 हजार सैनेट्री पैड, 260 अंगीठी एवं 460 रूम हीटर एचडीएफसी बैंक द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular