सीएम धामी ने दी “मानसखंड कॉरिडोर” के लिए 7 करोड रुपए की अनुमति..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों कड़क अंदाज में नजर आ रहे हैं. जहां पर वह चारधाम यात्रा को लेकर बैठक कर रहे हैं, तो वही मानसखंड कॉरिडोर नीति बनाने के लिए 7 करोड रुपए भी लगा रहे हैं. जी हां, अभी उन्होंने हाल फिलहाल में ही संस्कृति एवं मंदिरों के विकास या कहे निर्माण हेतु कई लाख रुपए वितरित किए हैं. जिसके तहत मंदिरों के सौंदर्यीकरण को लेकर, पैदल मार्ग को लेकर, मैदान के निर्माण को लेकर, झील के विशेष कार्य को लेकर, सभी चीजों में रुपए वितरित किए हैं. अब जानते हैं कहां पर लगेंगे कितने रुपए और कैसे होगा मानसखंड कॉरिडोर का विकास…..

  • सबसे पहले अल्मोड़ा में प्राचीन रूद्रेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार व पैदल मार्ग निर्माण हेतु 35.84 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.
  • अल्मोड़ा में विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के अन्तर्गत सोमेश्वर मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु 92.12 लाख रुपये, विधासभा सोमेश्वर के अन्तर्गत ही बयालाखालसा बद्रीनाथ मंदिर में कार्य हेतु 72.07 लाख तथा जनपद अल्मोड़ा में ही ग्राम सभा जाख-भगेतिया में स्वर्गाश्रम का सौन्दर्यीकरण हेतु 42.18 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है.
  • पिथौरागढ़ में शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत ग्राम ल्न्ठयूड़ा में बहुउद्देशीय मैदान के निर्माण हेतु तथा चण्डाक पिथौरागढ़ में जल संचय, जल क्रीड़ा हेतु मिनी झील का अवशेष कार्य हेतु 1-1 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.
  • पिथौरागढ़ में पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत चुकानीबगर से नाजरीकोट ट्रैक रूट के निर्माण हेतु 86.34 लाख, पिथौरागढ़ में ग्राम जारजिबली बाननी से छिपला केदार तक ट्रैक रूट के निर्माण हेतु 46 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है.
  • मुख्यमंत्री ने जनपद उधम सिंह नगर में समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सितारगंज में पर्वतीय विकास भवन हेतु 40 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र सितारगंज में ही बंग भवन हेतु 91.08 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular