सीएम धामी ने दिया परिवहन निगम को होली का तोहफा, आप भी जाने..

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड – सीएम धामी ने होली आने से पहले ही उत्तराखंड परिवहन निगम के हजारों कर्मचारियों को तोहफा दे दिया है. जी हां, उन्होंने सभी कर्मचारियों का बीमा कराने के साथ ही वेतन में बढ़ोतरी करने के भी निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं महंगाई भत्ते को भी 4% बढ़ाने की बात की है.

बता दे, बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया. जिसमें उत्तराखंड परिवहन निगम के हजारों कर्मचारियों की तनख्वाह को लेकर बातचीत की गई. साथ ही पर्वतीय मार्गों के लिए डीजल युक्त 7 बसों को पहले ही खरीदने की अनुमति भी मिली. तकरीबन पौने छह हजार कार्मिकों के वेतन व मानदेय में वृद्धि का निर्णय लिया है। सभी कर्मचारियों का बीमा कराया जाएगा। इतना ही नहीं महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया गया है। साथ ही बैठक में राजकीय कर्मचारियों के समान परिवहन निगम में भी महंगाई भत्ता 34 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया।

इतना ही नहीं पर्वतीय मार्गों के लिए बीएस-6 श्रेणी की 100 नई बसें खरीदने का निर्णय लिया गया।  समस्त कार्मिकों का डाक विभाग के माध्यम से दुर्घटना बीमा कराने का भी निर्णय हुआ।  दुर्घटना में मृत्यु, पूर्ण दिव्यांग और स्थायी रूप से आंशिक दिव्यांग होने की दशा में कर्मचारियों या उनके आश्रितों को बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपये की धनराशि का भुगतान किया जाएगा।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular