देहरादून – उत्तराखंड में हमारे इलाके में पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए लगी “इको टास्क फोर्स” को उत्तराखंड के सीएम धामी ने वाहन गुरुवार को सौंपे हैं. जी हां, 127 इको टास्क फोर्स गढ़वाल राइफल को दो बोलेरो वाहन व 10 मोटरसाइकिल सौंपने का कार्य सीएम धामी ने किया है. बता दे, मिलिट्री हॉस्पिटल गढ़ी कैंट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सेना के अधिकारियों को वाहनों की चाबी सौंपी. साथ ही देश की सीमाओं की रक्षा एवं जिम्मेदारी को लेकर भी कई महत्वपूर्ण बातें की.
बताते चलें, उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश की सीमाओं की रक्षा की जिम्मेदारी सेना करती है. वैसे ही हिमालय के पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी इको टास्क फोर्स की है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सेना के वरिष्ठ अधिकारी और हीरो होंडा के अधिकारी उपस्थित रहे.
क्या काम करती है इको टास्क फोर्स
बता दे, इको टास्क फोर्स उत्तराखंड के हिमालय के वृक्षारोपण और पेड़ों की देखभाल करने का कार्य करती है. अभी तक यह फोर्स हिमालय क्षेत्र में कई लाख पेड़ लगा चुकी है और उनकी देखभाल भी कर रही है. वहीं इस इको टास्क फोर्स की दो कंपनियां गढ़वाल व कुमाऊं में काम कर रही है.