सीएम धामी पहुंचे “राजकीय इंटर कॉलेज” भराड़ीसैंण, दिया छात्रों को सफलता का मूल मंत्र..

ख़बर शेयर करें -

चमोली – गुरुवार के दिन सीएम धामी सीधा भराड़ीसैंण के राजकीय इंटर कॉलेज जा पहुंचे. जहां पर उन्होंने आर्ट क्राफ्ट समेत पुस्तकालय कक्ष का लोकार्पण किया. वहीं क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल की निधि से विद्यालय के सामान हेतु ₹500000 रुपए दिए. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हम इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने का हमेशा प्रयास करेंगे.

इस अवसर पर सीएम धामी ने कई महत्वपूर्ण बातें वहां पर मौजूद छात्रों से की. उन्होंने कहा कि हमारे उत्तराखंड की संस्कृति में फूलदेई पर्व कितना ज्यादा खास है. इसके बारे में भी छात्र-छात्राओं को ज्ञान दिया. साथ ही बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ होने पर भी बच्चों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी छात्र अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो ऐसी मैं कामना करता हूं. वही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम यदि छात्र देखेंगे तो उन्हें एक अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular