सीएम धामी जिंदाबाद – मिलेगा लोकपर्वों को बढ़ावा, बनेगी जल्द समेकित नीति..

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड – उत्तराखंड के सीएम धामी की सरकार को पूरा 1 साल हो गया है. जिसके बाद सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को लोकपर्व के बारे में महत्वपूर्ण बातें समझाने का काम किया हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोकपर्वों उत्तरायणी, फूलदैई, हरेला, ईगास, बूढ़ीदिवाली आदि लोकपर्वों को व्यापक पहचान दिलाई जाने एवं पूर्ण श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने के लिए हम ऐसी समिति का गठन करेंगे जो कि भविष्य में समेकित नीति कहलाएगी.

बता दें, पहाड़ और यहां कि संस्कृति में रचे बसे लोकपर्वों को लेकर भी धामी नए विजन के साथ काम कर रहे हैं। बीते वर्ष जहां दीवाली के बाद ईगास बग्वाल के अवसर पर न केवल उनके द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया बल्कि इसका असर ये रहा कि पूरे प्रदेश में पहली बार इस अहम लोक पर्व को गढ़वाल से लेकर कुमाऊँ और देहरादून, हरिद्वार में भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular