हल्द्वानी – बुधवार को सीएम धामी रामलीला मैदान जो कि हल्द्वानी में है. यहां पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आभार रैली में प्रतिभाग करते हुए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यह घोषणा की कि समूह -ग की कोई भी परीक्षा चाहे वह लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जा रही हो… सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में लागू किए गए नकल विरोधी कानून का कठोर निर्णय नकल माफियाओं को नेस्तनाबूद करने का काम करेगा. पहली बार नकल करने वालों, कराने वालों और प्रक्रियाओं को सही प्रकार से लागू न करने वालों को जेल की कालकोठरी में भी डाले जाने का काम किया जाएगा… जो भी घोटाले हो रहे हैं उनकी जांच हमारी सरकार करवा रही है. वह जांच निष्पक्ष हो और किसी भी माफिया अपराधी को छोड़ा ना जाए यह सुनिश्चित करने के लिए स्वयं में निरंतर जांच और कार्यवाही का प्रशिक्षण कर रहा हूं. वही साथ ही साथ में यह भी देख रहा हूं कि कोई पक्षपात ना हो और कोई भी माफिया या अपराधी ना छूटे.