Good news – सीएम धामी का नया पैगाम, मिलेंगे छात्रों को हर दिन 100 रुपये.. 

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड के छात्रों के लिए सीएम धामी की सरकार ने एक नई सौगात दे दी है. जिसमें सभी छात्रों को प्रत्येक दिन ₹100 दिए जाएंगे. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा…. क्योंकि धामी सरकार ने स्कूलों में छात्रों की कमी के चलते उन्हें ₹100 के लालच में स्कूल बुलाने का एक प्लान बनाया है. जिसके तहत अब स्कूलों में छात्र पैसों के चलते जरूर आएंगे. आइए जानते हैं ऐसा प्लान सीएम धामी की सरकार ने क्यों बनाया—

दरअसल, राज्य सरकार प्रदेश के करीब 1000 बेसिक और माध्यमिक स्कूलों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करेगी. इन स्कूलों के 1 से 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों से शिफ्ट होने वाले छात्रों को हर रोज किराए के तौर पर ₹100 दिए जाएंगे. शिक्षा महानिदेशालय ने सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भी भेज दिया है. इन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ प्रदेश भर में करीब 2300 स्कूल जुड़ेंगे. जिसमें यदि महीने का खर्चा देखा जाए तो 24,000 तक आएगा. जिसमें वर्तमान में हर स्कूल में 2 शिक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य है, जिस पर कम से कम 1.20 लाख रुपये का खर्चा आता है। विद्यालय के रखरखाव पर भी काफी खर्चा होता है। योजना के पहले चरण में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस 5-10 छात्र संख्या वाले स्कूलों के बीच बनाए जाने हैं।

नई व्यवस्था के तहत हर कक्षा में एक शिक्षक की तैनाती की जाएगी। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्कूलों में बुनियादी शिक्षा को बेहतर किया जाएगा। पूर्व के स्कूलों के शिक्षकों और संसाधनों का भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इस्तेमाल किया जाएगा। डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कहा कि सरकार को योजना का प्रस्ताव दे दिया गया है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों के समान विकसित हो सकेंगे। इससे शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular