Haldwani: उत्तराखड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अचानक हल्द्वानी में पिछले कई वर्षो से लगातार चल रही थालसेवा में पहुचे, सीएम सुशीला तिवारी हॉस्पिटल आये थे उन्हें वहां थालसेवा के विषय में जानकारी मिली और सीएम वहां पहुंचे। सीएम धामी ने वहां 5 रूपये देकर भोजन ग्रहण किया और भोजन वितरण में भी सहयोग किया। सीएम धामी ने थालसेवा टीम से बात की, उन्होंने टीम का हौंसला बढ़ाया और भविष्य में हर महीने अपनी व्यक्तिगत रूप से एक दिन सेवा देने का संकल्प भी लिया ।
