गौला खनन को लेकर वाहन स्वामियों और क्रेशर स्वामियों का संघर्ष चरम पर

ख़बर शेयर करें -

Haldwani news- हल्द्वानी में गौला नदी में खनन में लगे वाहन स्वामियों और क्रेशर स्वामियों के बीच चल रहा गतिरोध और बढ़ गया है। गौला नदी में खनन चुगान कार्य में लगे वाहन स्वामियों ने भाड़ा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को विशाल प्रदर्शन किया।
लालकुआं से हल्द्वानी तक निकाले गए जुलूस को प्रशासन ने गांधी स्कूल के पास रोकना चाहा, लेकिन हजारों की संख्या में मौजूद वाहन स्वामी और मजदूरों ने बैरिकेडिंग लांघते हुए एसडीएम कोर्ट पहुच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
वाहन स्वामियों की एकमात्र मांग उनका भाड़ा बढ़ाए जाने की है जबकि इस मामले में अब तक दो बार जिलाधिकारी स्तर पर स्टोन क्रेशर स्वामियों और वाहन स्वामियों के बीच वार्ता विफल हो चुकी है।दरअसल जिला अधिकारी के साथ दो बार हो चुकी वार्ता में क्रेशर स्वामी ₹31 भाड़ा देने तक सहमति जता चुके हैं जबकि वाहन स्वामी ₹35 न्यूनतम भाड़ा दिए जाने की मांग कर रहे हैं यही वजह है कि यह गतिरोध खत्म नहीं हो रहा है। उधर दूसरी तरफ उधम सिंह नगर जिले में खनन रॉयल्टी कम होने पर इस जिले में क्रेशर स्वामियों द्वारा सरकार से खनन रॉयल्टी कम किए जाने की मांग भी की जा रही है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular