हल्द्वानी – एक घर में मानो खुशी का माहौल बन गया है क्योंकि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के पढ़ने वाले छात्र गौरव बिनवाल का एक कंपनी में सिलेक्शन हो गया है. इस कंपनी का नाम Teradata है, जोकि अपना Product लेकर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आई हुई थी. जिस दौरान बीटेक कम्प्यूटर साइंस फाइनल ईयर के स्टूडेंट गौरव बिनवाल ने वहां पर अपना प्रदर्शन दिया. जिसके बाद गौरव का वहां पर सलेक्शन हो गया और उन्हें सालाना 15.78 लाख रुपए मिलेंगे. जिसके बाद मानो खुशी का माहौल छा गया और बधाई देने वालों का तांता लग गया. उन्हें न्यूज खोका की ओर से भी ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई.
गौरव ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत जम्मू कश्मीर के केंद्र विद्यालय से शुरू की. जिसमें उनके पिता पीडी बिनवाल जहां बीएसएफ में कार्यरत हैं. वहीं उनकी माता पुष्पा बिनवाल एक ग्रहणी है. गौरव के पिता ने बताया कि गौरव की बड़ी बहन भी कंप्यूटर साइंस से बीटेक की हैं और वर्तमान में टीसीएस में कार्यरत है. बेटे की शानदार उपलब्धि के बाद मानो पिता का सर भी गर्व से ऊंचा हो गया है और घर में परिजनों और सगे संबंधियों की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.